अब कम सुनाई देती चिरैया की चहक

author-image
एडिट
New Update
 अब कम सुनाई देती चिरैया की चहक

आज गौरैया की आवाज कहीं गुम होती जा रही है। देश में गौरैया की घटती संख्या चिंता का विषय है। पिछले कुछ सालों में इसकी संख्या में 60 प्रतिशत तक की कमी देखी गई है। अगर यही हाल रहे तो कुछ सालों में इस चिड़िया की चहचहाहट सुनाई ही नहीं देगी। 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य है कि गौरैया की प्रजाति को संरक्षित किया जाए। तो आज हम सभी संकल्प लें कि घरों में गौरैया के लिए दाना-पानी रखें, उनके घौसले घरों में बनने दें।

Advertisment<>